रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में सिविल डिफेंस और अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में सिविल डिफेंस द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

लखनऊ: लखनऊ स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में सिविल डिफेंस लखनऊ के सहयोग से "सिविल डिफेंस एवं अग्नि से बचाव और सुरक्षा" विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा एवं वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक ऋषि कुमार की देखरेख में किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य शिव कुमार यादव ने राष्ट्रपति पदक से सम्मानित अधिकारी मनोज वर्मा व ऋषि कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आग लगने की दुर्घटनाओं से सचेत रहने और सुरक्षा उपायों को आत्मसात करने का संदेश दिया।
मुख्य वक्ता मनोज वर्मा ने विद्यार्थियों को आग के प्रकार, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की स्थिति, तथा एलपीजी सिलेंडर से उत्पन्न आग के दौरान बचाव के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने आग बुझाने की प्रक्रिया का प्रयोगात्मक प्रदर्शन भी किया, जिसमें छात्रों को स्वयं अभ्यास करने का अवसर मिला।
ऋषि कुमार ने अग्निशमन यंत्रों के प्रकार, उनके उपयोग के तरीके और आग को नियंत्रित करने की विभिन्न विधियों पर प्रकाश डाला। छात्रों को व्यावहारिक जानकारी भी प्रदान की गई कि कैसे प्राथमिक उपकरणों की मदद से आग पर शुरुआती नियंत्रण किया जा सकता है।
इस प्रशिक्षण में 45 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
समापन समारोह में हसनगंज प्रखंड के डिविजनल वार्डन प्रवीण श्रीवास्तव, पोस्ट वार्डन राजीव गुप्ता, दिलशाद अहमद, डिप्टी पोस्ट वार्डन रवि शर्मा, सेक्टर वार्डन सुधीर श्रीवास्तव, अनंत तोमर व राम शंकर सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।