बिग बॉस 18’ फेम सारा अर्फीन खान ने लॉन्च किया ‘कोरल सैलून’, बनीं सफल उद्यमी
बिग बॉस फेम सारा अर्फीन खान ने मुंबई के बांद्रा में 'कोरल सैलून' लॉन्च कर अपने उद्यम को नया विस्तार दिया

सैलून के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। कार्यक्रम में नायरा एम बनर्जी, एलिस कौशिक, आयशा झुल्का, मोनामी घोष सहित कई हस्तियों की मौजूदगी रही।
सारा ने इस खास मौके पर अपने विचार साझा करते हुए कहा,
"एक कलाकार के रूप में मेरी यात्रा तो एक हिस्सा है, लेकिन एक उद्यमी बनना मेरा जुनून रहा है। मुझे हमेशा से संवारना पसंद रहा है और अब ‘कोरल सैलून’ के रूप में मेरा सपना साकार हुआ है। यह मेरे लिए सिर्फ व्यवसाय नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति का एक जरिया है।"
उन्होंने आगे कहा कि वो भविष्य में इस क्षेत्र में और विस्तार करने की योजनाएं रखती हैं।
सारा अर्फीन खान, जो ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्म का भी हिस्सा रही हैं, अब अपने सैलून ब्रांड के जरिए ब्यूटी और स्टाइल की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। उनके इस नए प्रयास के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं।