अंबेडकर नगर में 'CM Dashboard' पर राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 'CM Dashboard' के तहत राजस्व विभाग की प्रगति की गहन समीक्षा।

अंबेडकर नगर में 'CM Dashboard' पर राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक
अंबेडकर नगर में 'CM Dashboard' पर राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक
अम्बेडकर नगर: 

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 'CM Dashboard' के तहत राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने शासन द्वारा बनाए गए एकीकृत पोर्टल 'CM Dashboard' के महत्व को स्पष्ट किया, जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय से जिलों और अधिकारियों की रैंकिंग तय की जा रही है।

राजस्व विभाग की प्रगति पर विस्तृत चर्चा

बैठक में जीएसटी, उद्योग, खनन, परिवहन, स्टाम्प, आबकारी, खाद्य सुरक्षा, वन, विद्युत और शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की जनवरी 2025 की प्रगति रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली में तेजी लाने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के सख्त निर्देश दिए।

राजस्व वाद निस्तारण पर सख्त निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लंबित राजस्व वादों की तहसीलवार समीक्षा की और 1 से 3 वर्ष, 3 से 5 वर्ष तथा 5 वर्ष से अधिक लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया।

  • सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को न्यायालय में नियमित रूप से बैठने और वाद निस्तारण की निगरानी करने के निर्देश दिए।
  • निस्तारण रिपोर्ट रोजाना प्रस्तुत करने और अपर जिलाधिकारी द्वारा साप्ताहिक समीक्षा करने के आदेश दिए।
  • निर्विवाद उत्तराधिकार वादों के लंबित रहने पर लेखपालों/कानूनगो पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई

तहसील आलापुर में एक लंबित उत्तराधिकार प्रकरण डिफॉल्टर श्रेणी में पाए जाने पर ग्राम पंचायत महेशपुर मंडक के लेखपाल रामविलास को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए।

प्रमुख प्रशासनिक निर्देश

  • मंडी आय और आवक में सुधार लाने के निर्देश।
  • कृषक दुर्घटना बीमा के लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश।
  • खनन और आबकारी विभाग को प्रवर्तन कार्रवाई में तेजी लाने के आदेश।