छोटी काशी के गर्भगृह में गिरी फॉरसीलिंग, बड़ा हादसा टला, गुरुवार रात हुआ हादसा, गर्भगृह में मौजूद थे भक्त

दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर जिले में छोटे काशी कहे जाने वाले आनंदेश्वर मंदिर में गुरुवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गई। जिस वक्त मंदिर के गर्भगृह में भक्तों की भीड़ लगी हुई थी। वहीं दूसरी ओर एकाएक फॉरसीलिंग गिरना शुरू हो गई। तेज आवाज सुनकर भक्तों में भगदड़ मच गई। मंदिर प्रशासन को जानकारी हुई तो वह फौरन मौके पर पहुंचे और भक्तों को एक-एक कर मंदिर से बाहर निकाला। इसके बाद जहां फॉरसीलिगं गिरी उस स्थान पर जाने के लिए रोक लगा दी।
वहीं भक्तों का कहना है कि मंदिर में इस वक्त देखरेख ठीक से नहीं की जा रही है। मंदिर आने वाले कई भक्तों को बाबा के दर्शन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे कई भक्त है जिन्होंने मंदिर में आना बंद कर दिया है। वहीं कुछ भक्तों का आरोप है कि मंदिर परिसर में नवयुवा नशे का सेवन भी करते है। मंदिर प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी वह अनदेखी कर रहा है।
वहीं मंदिर के संत अरूण भरती ने बताया कि मंदिर में गुरुवार रात गर्भगृह के पीछे के हिस्से की फाॅरसीलिंग गिर गई है। कोई घायल नहीं हुआ है। जल्द ही इसे ठीक कराया जाएगा।
What's Your Reaction?






