रिटायर्ड डॉक्टर के बंद घर में लाखों की चोरी पुलिस के पांच घंटा देरी से आने पर ग्रामीणों का हंगामा

फ़रवरी 20, 2024 - 22:59
 0  110
  रिटायर्ड डॉक्टर के बंद घर में लाखों की चोरी पुलिस के पांच घंटा देरी से आने पर ग्रामीणों का हंगामा
  रिटायर्ड डॉक्टर के बंद घर में लाखों की चोरी पुलिस के पांच घंटा देरी से आने पर ग्रामीणों का हंगामा

प्रतापगढ़ - पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उडैयाडीह बाज़ार निवासी रिटायर्ड डॉक्टर लक्ष्मीकांत मिश्रा आज एक माह से प्रयागराज में कल्पवास करने के लिए गए हुए थे चार दिन पहले उनके छोटे पुत्र शैलेश मिश्रा उनकी पत्नी रिचा मिश्रा दो पुत्री व एक पुत्र के साथ यह लोग भी घर का ताला बंद करके प्रयागराज में अपने पिता माता के पास भागवत कथा में गए  हुए थे आज सुबह दिन मंगलवार को करीब 10:00 बजे शैलेश मिश्रा अपने घर पर आए घर के शटर का ताला खोलने लगे ताला न खुलने पर देखा कि ताला बदल गया है चोरों ने उनका ताला तोड़कर हुबहू वैसा ताला लगा दिया और उनका ताला वही बगल में फेंका दिया किसी तरह से वह ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे तो देखा घर में रखा अलमारी बक्सा बेड बर्तन सभी बिखरा  व तुटा पड़ा था कागजात बिखरा हुआ था यह सब देख हल्ला गुहार करने पर वहां सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच गए शैलेश मिश्रा ने बताया कि मेरे मेरी माता व पत्नी बड़ी भाभी,पिता, का सोना चांदी मंगलसूत्र सोने का हार और कई बेस कीमती सोना चांदी बर्तन सहित कुल मिलाकर 10 लाख रुपए की चोरी हुई है सूचना देने के 5 घंटे बाद पहुंची पट्टी की पुलिस इसके पूर्व 15 दिन पहले चौराहे की बबलू हवाई, सुरेश तिवारी की दुकान का ताला तोड़कर कर सामान उठा ले गए मन्नीलाल जयसवाल किराने की दुकान का ताला तोड़कर सब समान चोर उठा ले गए इसी क्रम में देव कुमार यादव की पान की गुमटी का ताला तोड़कर चोर  समान उठा ले गए ग्रामीणों ने बताया यहां रात में एक भी पुलिस गस्त नहीं करती इतनी चोरी होने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक एक भी मामले का खुलासा

नहीं किया पुलिस के इस रवैया से ग्रामीण व्यवसायों में खास नाराजगी बाजार निवासी रामेंद्र सिंह अखिलेश रावत नहीं बताया कि इस हल्का में मुकेश तिवारी का जब से ट्रांसफर कर दिया गया है तब से यहां पर आए दिन कोई न कोई घटनाएं होती रहती हैं यहां पर तैनात सिपाही कभी क्षेत्र भ्रमण करने नहीं आते इस बात को भी लेकर ग्रामीणों में अक्रोस देखने को मिल रहा है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow