बसपा के कैडर कैंप का आयोजन, जिला प्रभारी बलराम निषाद रहे मुख्य अतिथि

फ़रवरी 2, 2025 - 18:03
 0  17
बसपा के कैडर कैंप का आयोजन, जिला प्रभारी बलराम निषाद रहे मुख्य अतिथि
बसपा के कैडर कैंप का आयोजन, जिला प्रभारी बलराम निषाद रहे मुख्य अतिथि


आनंदी मेल संवाददाता
अंबेडकरनगर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चलो गांव की ओर अभियान के तहत तहसील आलापुर के देवलर सेक्टर में एक दिवसीय कैडर कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा जिला प्रभारी बलराम निषाद रहे, जबकि संचालन छेदी राम मौर्या और अध्यक्षता वरिष्ठ बसपा नेता एवं पूर्व मुख्य सेक्टर प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम ने की।

कार्यक्रम के दौरान बसपा की नीतियों और पूर्व सरकार के जनहितकारी कार्यों को लेकर पुरुषों व महिलाओं को जागरूक किया गया। बलराम निषाद ने कहा कि बसपा सर्व समाज की पार्टी है, जो सदैव गरीबों, मजलूमों और असहायों के हक के लिए संघर्षरत रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को और मजबूत कर रही है।

देवलर सेक्टर अध्यक्ष राम अचल राव ने कहा कि बसपा सरकार में हुए विकास कार्यों की कोई अन्य राजनीतिक पार्टी तुलना नहीं कर सकती। उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती दिखाने की बात कही।

इस अवसर पर पूर्व मुख्य सेक्टर अध्यक्ष हरिश्चंद्र गौतम, पूर्व विधानसभा प्रभारी दिनेश सिंह, देवलर ग्राम प्रधान अश्विनी गोस्वामी, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष भोला सिंह, बसपा जिला पंचायत सदस्य भावी प्रत्याशी भगवान सिंह, पूर्व जिला महा प्रभारी रमेशचंद्र, कोटेदार बच्चू लाल, बसपा नेता योगेंद्र राम, भरत गुड्डू चौबे, इंद्रजीत, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow