shreya foundation ने mahima chaudhray, मनीष वाधवा को "shreya bharat award' से किया सम्मानित

Sep 19, 2023 - 04:58
 0  111
shreya foundation ने mahima chaudhray, मनीष वाधवा को "shreya bharat award' से किया सम्मानित
shreya foundation ने mahima chaudhray, मनीष वाधवा को "shreya bharat award' से किया सम्मानित

मुंबई - shreya foundation ने मुम्बई के फाइव स्टार होटल नोवोटेल में आयोजित शानदार पुरुस्कार समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करने वाले लोगों को 'श्रेया भारत अवार्ड 2023" से सम्मानित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हेमंत के. राय का जन्मदिन भी शानदार केक काटकर मनाया गया। यहां चीफ गेस्ट के रूप में परदेस की हिरोइन महिमा चौधरी और ग़दर 2 के खलनायक मनीष वाधवा उपस्थित रहे, जिन्हें यह सम्मान भी दिया गया और उनके हाथों कई लोगों को सम्मानित किया गया।
    shreya foundation के चेयरमैन हेमंत कुमार राय ने बताया कि "shreya bharat award" विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला एवं संस्कृति, खेलकूद, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजनेस, फिल्म, कृषि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर खुशी हो रही है। इन महानुभावों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता के नए आयाम छुए हैं। 
shreya foundation का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार सम्मानित करना है जिससे कि समाज के लोगों को एक नई दिशा मिल सके और भारत दुनिया में विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो सके। आज समाज को ऐसे महानुभावों की जरूरत है जिससे कि हमारा युवा वर्ग प्रेरित हो और समाज को एक अच्छी एवं नई दिशा में ले जाए।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow