होम्योपैथिक साइंटिफिक सेमिनार का हुआ आयोजन जनपद के डॉ देवेंद्र सोनी, डॉ नरेंद्र सोनी और डॉ डोना इंद्रानी डाक्टर्स को मिला सम्मान 

आनन्दी मेल सवांददाता  अम्बेडकर नगर - एच.एम.ए.आई. यूनिट कुशीनगर के तत्वावधान में कुशीनगर के दा रायल रेजीडेंसी होटल में होम्योपैथिक साइंटिफिक सेमिनार का आयोजन किया गया।  होम्योपैथी के इस महोत्सव में अम्बेडकरनगर जिले से डा देवेन्द्र कुमार सोनी,

होम्योपैथिक साइंटिफिक सेमिनार का हुआ आयोजन जनपद के डॉ देवेंद्र सोनी, डॉ नरेंद्र सोनी और डॉ डोना इंद्रानी डाक्टर्स को मिला सम्मान 
होम्योपैथिक साइंटिफिक सेमिनार का हुआ आयोजन जनपद के डॉ देवेंद्र सोनी, डॉ नरेंद्र सोनी और डॉ डोना इंद्रानी डाक्टर्स को मिला सम्मान 

डॉ नरेन्द्र कुमार सोनी व डॉ डोना इन्द्रानी को होम्यो रत्न अवार्ड 2024 से नवाजा गया । ये डाक्टर्स लगातार जिले में कैम्प लगाना, लोगों को होम्योपैथिक के प्रति जागरूक करना कोविड जैसी  महामारी  में फ्री दवाइयां वितरित करना शोध पत्र जारी करना जैसे तमाम कार्यों को देखते हुए इन डाक्टरों को कुशीनगर की धरती पर मोमेंटो और सर्टिफिकेट दे कर  नवाजा गया। इस कार्यक्रम में डी. एच. ओ. कुशीनगर  ,डॉ कमलेन्द्र त्यागी (जयपुर) ,  डॉ ए के दास ( ex. प्रोफेसर एन.आई. एच. कोलकाता ), डॉ श्याम कुमार मुखर्जी  (अध्यक्ष द होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोलकाता), डॉ राणा प्रताप यादव , डॉ पी के सिंह (प्रोफेसर एम के एच कॉलेज सिवान)और आदि पुरोधा डाक्टर मौजूद रहे। वापस लौटकर आये इन डाक्टरों को बधाई और शुभकामनाए का मिल  रही  है ।