मतदान में करे प्रतिभाग- जिला निर्वाचन अधिकारी

आनन्दी मेल सवांददाता अंबेडकर नगर -भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थिति में सरदार पटेल पीजी कॉलेज फत्तेपुर बड़ागांव जलालपुर अंबेडकर नगर में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरदार पटेल पी0जी0 कॉलेज में विद्यार्थियों को वोट के

अप्रैल 19, 2024 - 22:49
 0  130
मतदान में करे प्रतिभाग- जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदान में करे प्रतिभाग- जिला निर्वाचन अधिकारी

महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभिन्न स्कूलों में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं, एक तरफ जहां विद्यार्थियों को वोट के महत्व के बारे में बताया जा रहा है,

वहीं जनपद के विभिन्न स्कूलों में मतदान विषय पर प्रश्नोत्तरी, रंगोली, भाषण आदि प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं।स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता गीत और नृत्य के माध्यम से जागरूक किया गया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित किया जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों से अपील किया गया कि वे इन कार्यक्रमों में जो जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, उसे अपने तक सीमित न रखकर अपने अभिभावकों और आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी दें।

वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है, इसलिए हर मतदाता को मतदान कर भारत को मजबूत बनाना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका तिवारी द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिलाधिकारी जलालपुर ,जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी जीजीआईसी कुर्की बाजार, प्रधानाचार्य तारा वर्मा राजकीय हाई स्कूल तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow