जल शक्ति मंत्री ने की घायल ई रिक्शा चालक की मदद

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकरनगर - माननीय मंत्री जल शक्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह जी आज दिनांक 26 अगस्त 2024 जनपद अंबेडकर नगर में प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जब पूर्वाह्न लगभग 10:00 बजे श्री सुभाष वर्मा जी मंडल अध्यक्ष के आवास ग्राम पीठापुर, विकासखंड कटेहरी जा रहे थे। जहां रास्ते में न्योतरिया मोड के पास एक ई रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसका चालक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा था।
https://youtube.com/shorts/omq4qnY9V3g?feature=share
माननीय मंत्री जी का काफिला गुजर रहा था तभी अचानक से मंत्री जी ने घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को देखा और काफिला रुकवा कर तत्काल उसकी स्थिति को देखते हुए तत्काल पुलिस व एंबुलेंस बुलाकर उस घायल व्यक्ति को कार्यकर्ताओं के साथ प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। फोन पर संबंधित अधिकारियों को घायल चालक को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।