चौखंडी में ट्यूबवेल रिबोर का शिलान्यास, 15 हजार घरों को मिलेगा शुद्ध जल: महापौर केसरवानी

प्रयागराज के चौखंडी में ट्यूबवेल रिबोर का शिलान्यास, महापौर बोले—अब 15 हजार घरों को मिलेगा शुद्ध जल।

चौखंडी में ट्यूबवेल रिबोर का शिलान्यास, 15 हजार घरों को मिलेगा शुद्ध जल: महापौर केसरवानी
15 हजार घरों को मिलेगा शुद्ध जल: महापौर केसरवानी

(जैनुल आब्दीन)

प्रयागराज। नगर निगम प्रयागराज के जल प्रबंधन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया। चौखंडी क्षेत्र के वार्ड नं. 94 यमुना बैंक रोड पर बड़े ट्यूबवेल के रिबोर कार्य का मंगलवार को महापौर गणेश केसरवानी ने भूमिपूजन व शिलान्यास कर शुभारंभ किया।

महापौर ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद लगभग 15 हजार घरों में सीधे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इस क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी, जिसे अब इस ट्यूबवेल निर्माण से स्थायी समाधान मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज नगर निगम की ओर से शहर के प्रत्येक वार्ड में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं जैसे साफ पानी, स्वच्छता और रोशनी समय पर मिले, यही हमारी प्राथमिकता है।

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद रूद्रसेन जायसवाल ने भी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह रिबोर कार्य क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या को दूर करेगा और नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर डालेगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में एक्सईएन जलकल संघ भूषण, विवेक अग्रवाल, प्रमोद जायसवाल मोदी, हिमालय सोनकर, अंकुश शर्मा मोनू, शुभम वैद्य, सत्येंद्र तिवारी, और आदित्य केसरवानी समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा लगातार जनहित में कार्य किए जा रहे हैं, जिससे प्रयागराज में आधारभूत सुविधाएं तेजी से सुधर रही हैं। आने वाले समय में और भी ट्यूबवेल, जल संयंत्र और पाइपलाइन योजनाएं शुरू की जाएंगी ताकि शहर का हर नागरिक पानी की एक-एक बूंद के लिए न तरसे।