राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने की गेहूं खरीद समीक्षा, किसानों की सुविधा को दी प्राथमिकता
राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने प्रयागराज मंडल में गेहूं खरीद की समीक्षा की, किसानों की परेशानी दूर करने के निर्देश।

(जैनुल आब्दीन)
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग के राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने मंगलवार को सर्किट हाउस प्रयागराज में गेहूं खरीद से जुड़ी जनपदवार समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रयागराज मंडल के सभी जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री सतीश शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को गेहूं विक्रय में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सभी क्रय केंद्र प्रभारी सीधे किसानों से संवाद करें और खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुगम बनाएं।
उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की गेहूं खरीद नीति का पूरा लाभ मिलना चाहिए और इसके लिए क्रय केंद्रों को समय से खुलवाया जाए। सभी केंद्रों पर प्रभारी की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। मंत्री ने अधिकारियों को दैनिक भ्रमण कर केंद्रों की समीक्षा करने और किसानों से सीधा संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए।
सतीश शर्मा ने कहा, "गरीब और किसानों की सेवा करना ईश्वरीय कार्य है। इसलिए सभी अधिकारी ईमानदारी और निष्ठा से काम करें ताकि कोई भी किसान हतोत्साहित न हो।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिदिन होने वाली गेहूं खरीद की निगरानी जरूरी है और सभी संबंधित अधिकारी खरीद के आंकड़ों का स्पष्ट लेखा-जोखा रखें।
बैठक में प्रयागराज मंडल के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने मंडल स्तर पर गेहूं खरीद की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मंत्री को सौंपी। मंत्री ने लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी जिलों को सक्रिय प्रयास करने का आह्वान किया।