सनातन यात्रा में पहुंचे द ग्रेट खली उमड़ा जन सैलाब
कानपुर - रामलला गांव स्थित मिनी अयोध्यानाम से प्रसिद्ध रामलला मंदिर से विशाल सनातन यात्रा प्रारंभ हुई कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे रमेश अवस्थी ने बताया कि 22 तारीख को अयोध्या में श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है

इसी क्रम में पूरे भारत मे श्रीराम लला शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं ऐसा ही कुछ हमारे कानपुर में भी विशाल सनातन यात्रा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य रूप से भारत की एक पहचान बनाने वाले द ग्रेट खली रेसलर इस यात्रा की शोभा बढ़ा रहे हैं पूरे प्रदेश में श्री राम जी के कार्यक्रम किए जा रहे हैं इस यात्रा में विशाल जन सैलाब देखने को मिला झांकी में श्री राम दरबार हनुमान सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी इस दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी पनकी महंत रामकृष्ण दास मनोजानंद महाराज गोल्डन बाबा सहित अनेक साधु संत सहित आदि लोग मौजूद रहे