सतीश महाना बोले – मानव सेवा का यह पुनीत कार्य अनुकरणीय उदाहरण है

भारतीय सिन्धू सभा ने 38वें निःशुल्क नेत्र शिविर का समापन किया। 1 लाख से अधिक नेत्र रोगियों की जांच और 15 हजार सफल ऑपरेशन।

जनवरी 5, 2025 - 20:07
 0  20
सतीश महाना बोले – मानव सेवा का यह पुनीत कार्य अनुकरणीय उदाहरण है
मानव सेवा का यह पुनीत कार्य अनुकरणीय उदाहरण है

संजय शुक्ला

कानपुर। भारतीय सिन्धू सभा द्वारा 38वें निःशुल्क नेत्र शिविर का समापन समारोह संत कंवर राम हाल, शास्त्री नगर में आयोजित किया गया। यह शिविर कनिका हॉस्पिटल और साईं आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश महाना, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सिन्धू सभा ने 38 वर्षों से मानव सेवा का यह पुनीत कार्य जारी रखा है। उन्होंने संस्था के इस निःस्वार्थ सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि "ज्योति के बिना जीवन में किसी भी पथ पर अग्रसर होना असंभव है।"

1 लाख से अधिक नेत्र रोगियों की मदद
भारतीय सिन्धू सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अगनानी ने बताया कि संस्था ने 38 शिविरों के माध्यम से 1 लाख से अधिक नेत्र रोगियों की जांच की है और 15 हजार से अधिक सफल ऑपरेशन किए हैं। इस शिविर में 428 नेत्र रोगियों की फेको सर्जरी और लेंस प्रत्यारोपण किया गया। इन रोगियों को निःशुल्क दवाइयां, चश्मे और कम्बल भी प्रदान किए गए।

मुख्य बिंदु:
शिविर में आए रोगियों को निःशुल्क दवाइयां, चश्मे और उपहार दिए गए।
इस अवसर पर समरसता भोज का आयोजन किया गया।
चिकित्सकों और सहयोगियों का करतल ध्वनि से आभार व्यक्त किया गया।
उपस्थित विशिष्टजन:
समारोह में अशोक अगनानी, इंदर आहूजा 'टोनी', हीरालाल खत्री, चंदू खिलवानी, ओमप्रकाश बदलानी, किशन तलरेजा, दीपक अंशवानी, मनीषा वाधवानी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow