मकसूदाबाद के पंचमुखी शिव मंदिर में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण

कानपुर के मकसूदाबाद में प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर परिसर में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जनवरी 8, 2025 - 21:54
 0  8
मकसूदाबाद के पंचमुखी शिव मंदिर में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण
मकसूदाबाद के पंचमुखी शिव मंदिर में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण

कानपुर। कानपुर नगर के कल्याणपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मकसूदाबाद में प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर परिसर में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस विकास कार्य का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अनुराधा अवस्थी ने अपने कर-कमलों से किया।

इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिठूर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दिनेश अवस्थी, मनोज मिश्रा, ऋषभ शुक्ला, ग्राम प्रधान राजेश सिंह, प्रधान नौरंगाबाद रम्मू मिश्रा, छोटू पांडेय, योगेंद्र पांडेय, बृजेंद्र सिंह, सोनू दुबे, विश्वगौरव शुक्ला, अभिषेक बाजपेई, राम अवस्थी और सत्यम शुक्ला सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अनुराधा अवस्थी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सड़क निर्माण से मंदिर आने-जाने में सुगमता होगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश अवस्थी ने कहा कि यह सड़क निर्माण क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जो अब पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास कार्यों को और भी आगे बढ़ाने की योजनाएं बनाई जा रही हैं।

ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के हर गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस महत्वपूर्ण विकास कार्य को लेकर खुशी जाहिर की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow