पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ में सुरक्षा अलर्ट, संतों में आक्रोश

महाकुंभ में आतंकी पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी। ड्रोन, फेस रिकग्निशन कैमरों, एनएसजी, और ATS की तैनाती।

जनवरी 1, 2025 - 20:01
 0  13
पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ में सुरक्षा अलर्ट, संतों में आक्रोश
पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ में सुरक्षा अलर्ट, संतों में आक्रोश

प्रयागराज: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ मेले में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। संत समाज में इस धमकी को लेकर उबाल है। महाकुंभ के सेक्टर-16 में अयोध्या छावनी के जगतगुरु परमहंस दास महाराज के नेतृत्व में संतों ने आतंकी पन्नू का पोस्टर जलाया और उसके खिलाफ नारेबाजी की। परमहंस दास ने कहा कि यदि पन्नू महाकुंभ में दिखाई दिया, तो उसे जिंदा जमीन में दफन कर दिया जाएगा।

सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने अमेरिका से वीडियो जारी कर महाकुंभ को निशाना बनाने और इसे ‘हिंदुओं का आखिरी महाकुंभ’ बनाने की धमकी दी थी। इसके बाद यूपी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मेला क्षेत्र में सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है।

ड्रोन और फेस रिकग्निशन कैमरे: पूरे मेला क्षेत्र में ड्रोन तैनात किए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। प्रवेश द्वारों और संवेदनशील इलाकों में फेस रिकग्निशन तकनीक से लैस कैमरे लगाए गए हैं।

साइबर सुरक्षा: संभावित साइबर हमलों को रोकने के लिए एक विशेष साइबर यूनिट सक्रिय है। एनएसजी और एटीएस: नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) की टीमें भी तैनात हैं। जल, थल और वायु सुरक्षा: नदियों में स्पेशल बोट गश्त करेंगी, जबकि वायुसेना के हेलिकॉप्टर मेला क्षेत्र पर नजर रखेंगे।

पिछले सप्ताह का एनकाउंटर और धमकी
यूपी के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों के एनकाउंटर के बाद पन्नू ने महाकुंभ के तीन प्रमुख शाही स्नानों (14 जनवरी, 29 जनवरी, और 3 फरवरी) को निशाना बनाने की धमकी दी थी। इसके बाद सुरक्षा का जिम्मा खुद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने संभाला। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियां हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

विदेशी मेहमानों के लिए खास इंतजाम
महाकुंभ में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। संगम क्षेत्र में आने वाले हर व्यक्ति की पहचान और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow