इंडियन बैंक और पराग मंडल ने डिजिटल ऋण सुविधा के लिए एमओयू किया हस्ताक्षरित

इंडियन बैंक और पराग लखनऊ मंडल के बीच दुग्ध उत्पादकों को डिजिटल कृषि ऋण प्रदान करने के लिए समझौता पत्र का आदान-प्रदान किया गया।

जनवरी 8, 2025 - 20:57
 0  65
इंडियन बैंक और पराग मंडल ने डिजिटल ऋण सुविधा के लिए एमओयू किया हस्ताक्षरित
इंडियन बैंक और पराग मंडल ने डिजिटल ऋण सुविधा के लिए एमओयू किया हस्ताक्षरित


लखनऊ। इंडियन बैंक और पराग लखनऊ मंडल के बीच दुग्ध उत्पादक किसानों को डिजिटल ऋण सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता पत्र (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर इंडियन बैंक के लखनऊ अंचल प्रबंधक प्राणेश कुमार और पराग मंडल अध्यक्ष शिखा सिंह तोमर ने औपचारिक रूप से एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

समारोह लखनऊ पराग मंडल कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां पराग मंडल की ओर से महाप्रबंधक विकास बाल्यान और इंडियन बैंक की ओर से मवई शाखा प्रबंधक अमित वर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

इस एमओयू के माध्यम से पराग के दुग्ध आपूर्तिकर्ता किसानों को ₹2 लाख तक का डिजिटल कृषि ऋण बिना किसी कोलेटरल के किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। अंचल प्रबंधक प्राणेश कुमार ने कहा कि यह कदम किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और पराग प्लांट तक अधिक दुग्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायक होगा।

डिजिटल नेटवर्क का विस्तार : अपने संबोधन में श्री प्राणेश कुमार ने कहा कि इंडियन बैंक उत्तर प्रदेश के तेज विकास में अपना योगदान दे रहा है। वर्तमान में बैंक की राज्य में 1081 शाखाएं, 536 एटीएम, 4343 बीसी लोकेशन और 6469 टच पॉइंट हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैंक लगातार नए डिजिटल उत्पाद डिजाइन कर रहा है ताकि त्वरित और प्रभावशाली सेवाएं प्रदान की जा सकें।
इंडियन बैंक लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने एमओयू की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए किसानों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow