विद्युत मजदूर संगठन ने चुनाव के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी

विद्युत मजदूर संगठन ने चुनाव के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी

आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। विद्युत मजदूर संगठन उप्र द्वारा संगठन कार्यालय नरही लखनऊ में आयोजित प्रांतीय कार्यकर्ता बैठक का उद्घाटन उमाशंकर मिश्र प्रदेश महामंत्री हिंद मजदूर सभा द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विमल चंद्र पांडे द्वारा किया गया तथा संचालन संगठन के संयोजक गंगाधर त्रिपाठी ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने बढ़ते हुए निजीकरण और संविदा प्रणाली पर चिंता प्रकट करते हुए सरकार द्वारा श्रम क़ानूनों में किए जा रहे संशोधनों को मजदूर विरोधी बताते हुए सरकार से श्रम क़ानूनों में किए जा रहे बदलाव में मज़दूर हितों को देखते हुए पुनर्विचार करने के लिए अपील की। 

बैठक में पुनीत राय प्रदेश प्रभारी सहित शोएब हसन, जितेंद्र कुमार, अजय भट्टाचार्य, अजय शाही, सतीश तिवारी, अवनीश श्रीवास्तव, वेद प्रकाश राय, श्याम कुमार श्रीवास्तव, संदीप कुमार, मनीष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, गोरख प्रसाद आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। 
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ मजदूर नेता आर एस  राय ने नियमित कर्मचारियों के संबंध में वेतन विसंगत, ग्रेड पे, आमेलन आदि 16 सूत्री मांगों पर प्रबंधन के साथ हुए समझौते पर कोई भी आदेश जारी न होने पर दुख प्रकट करते हुए चुनाव के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी।