शशांक मेहरोत्रा की शानदार पारी और गेंदबाजी से श्री सहायक क्रिकेट क्लब को मिली रोमांचक जीत

शशांक मेहरोत्रा के शानदार 87 रन और गेंदबाजी में 3 विकेट की बदौलत श्री सहायक क्रिकेट क्लब ने दौलत हुसैन इंटर कॉलेज को 43 रन से हराया। कायस्थ पाठशाला क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में श्री सहायक क्लब ने शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच शशांक मेहरोत्रा को दिया गया।

दिसंबर 24, 2024 - 21:49
 0  13
शशांक मेहरोत्रा की शानदार पारी और गेंदबाजी से श्री सहायक क्रिकेट क्लब को मिली रोमांचक जीत
शशांक मेहरोत्रा की शानदार पारी और गेंदबाजी से श्री सहायक क्रिकेट क्लब को मिली रोमांचक जीत

प्रयागराज: कायस्थ पाठशाला क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कायस्थ पाठशाला क्रिकेट प्रतियोगिता में श्री सहायक क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दौलत हुसैन इंटर कॉलेज को 43 रन से हराया। इस शानदार जीत में शशांक मेहरोत्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बल्ले से 87 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की, और गेंदबाजी में भी अपने शानदार प्रदर्शन से मैच की दिशा बदल दी। शशांक ने 3 विकेट भी झटके, जिसमें उनकी गेंदबाजी 8 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल करने की रही।

मैच मंगलवार को केपी कॉलेज मैदान पर खेला गया, जिसमें श्री सहायक क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में 186 रन बनाए। शशांक मेहरोत्रा की नाबाद 87 रन (57 गेंदों पर, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल हैं) और प्रशांत पाण्डेय के 24 रन, अनुज कुमार शर्मा के 16 रन ने टीम का स्कोर मजबूत किया। हालांकि, दौलत हुसैन इंटर कॉलेज की गेंदबाजी के बावजूद उनकी पूरी टीम 36.2 ओवर में सिर्फ 143 रन बना सकी। दौलत हुसैन कॉलेज के प्रमुख बल्लेबाजों में अनश अहमद (30), इरशाद अहमद (29), और मो तैमूर (28) थे, लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए।

शशांक मेहरोत्रा की उम्दा गेंदबाजी भी मुख्य रही। उन्होंने 3 विकेट चटकाए और मैच में निर्णायक भूमिका निभाई। मैच के बाद रेलवे के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी प्रशांत खरे ने शशांक मेहरोत्रा को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया।

अब प्रतियोगिता में अगला मुकाबला बुधवार को फाफामऊ क्रिकेट क्लब और दौलत हुसैन इंटर कॉलेज के बीच प्रातः 9:30 बजे से खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि यह मैच भी रोमांचक होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow