एल.पी.सी.सहारा स्टेट्स ने जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी की
लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट्स, जानकीपुरम शाखा लखनऊ जोन-ए में 6 दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

लखनऊ। 6 दिनों तक चलने वाले सभी रोमांचक क्रिकेट मैच सहारा स्टेट्स क्रिकेट फील्ड, एलडीए क्रिकेट ग्राउंड और गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किए गए।
समापन पर खिलाड़ियों को लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका शैली और लखनऊ पब्लिक कॉलेज की डिप्टी डायरेक्टर व प्रिंसिपल मीना तांगड़ी ने सम्मानित किया।
अंडर-14 बालक वर्ग में सीएमएस सेक्टर-ओ, अलीगंज की टीम विजेता रही, जबकि लखनऊ पब्लिक कॉलेज सहारा स्टेट्स की टीम उपविजेता रही।
अंडर-19 बालक वर्ग में सीएमएस गोमती नगर की टीम विजेता और सेंट एंथोनी स्कूल अभिषेक पुरम की टीम उपविजेता रही।
अंडर-17 बालक वर्ग में कॉल्विन तालुकदार की टीम विजेता और सेंट जोसेफ स्कूल, सीतापुर रोड की टीम उपविजेता रही।
सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय की हेड गर्ल ईश स्वराज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?






