हैण्डबाल क्लस्टर में उत्तर प्रदेश पुलिस का जलवा, डीजीपी ने विजेताओं को किया सम्मानित

लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस हैंडबाल क्लस्टर प्रतियोगिता में यूपी पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई खिताब जीते।

हैण्डबाल क्लस्टर में उत्तर प्रदेश पुलिस का जलवा, डीजीपी ने विजेताओं को किया सम्मानित
हैण्डबाल क्लस्टर में उत्तर प्रदेश पुलिस का जलवा, डीजीपी ने विजेताओं को किया सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबाल क्लस्टर 2024-25 प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीजीपी प्रशांत कुमार ने विजेता टीमों को सम्मानित किया और उत्कृष्ट खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना की।

इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर से 75 टीमों के कुल 1068 खिलाड़ियों (311 महिला और 757 पुरुष) ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हैंडबाल और बास्केटबाल के मुकाबले खेले गए। समापन समारोह के दौरान डीजीपी द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

डीजीपी ने की खिलाड़ियों की भावनात्मक सराहना
पुलिस महानिदेशक ने अपने सम्बोधन में कहा, “यह सिर्फ खेल का आयोजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक मिलन और सौहार्द का उत्सव रहा। इन चंद दिनों में खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा से कहीं आगे जाकर एकता, अनुशासन और बंधुत्व की भावना को मजबूत किया है।” उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस बल के भीतर टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और मानसिक दृढ़ता जैसे गुणों का विकास होता है।

खेलों से बनती है मजबूत पुलिस फोर्स
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों की भर्ती एवं पदोन्नति हेतु विशेष नियमावली - 2021 लागू की गई है। इसके अंतर्गत आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, पुरस्कार और विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य विभागों में स्थान दिया गया है। यह पहल खेलों में पुलिस कर्मियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम कर रही है।

सम्मानित हुई विजेता टीमें
इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में विजेता टीमों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:

बास्केटबाल (पुरुष वर्ग)
प्रथम स्थान: उत्तर प्रदेश पुलिस

द्वितीय स्थान: पंजाब पुलिस

तृतीय स्थान: केरल पुलिस

बास्केटबाल (महिला वर्ग)
प्रथम स्थान: उत्तर प्रदेश पुलिस

द्वितीय स्थान: केरल पुलिस

तृतीय स्थान: राजस्थान पुलिस

हैंडबाल (पुरुष वर्ग)
प्रथम स्थान: महाराष्ट्र पुलिस

द्वितीय स्थान: पंजाब पुलिस

तृतीय स्थान: सीआईएसएफ

हैंडबाल (महिला वर्ग)
प्रथम स्थान: पंजाब पुलिस

द्वितीय स्थान: एसएसबी

तृतीय स्थान: राजस्थान पुलिस

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का ऐलान
बास्केटबाल (पुरुष): दिग्विजय सिंह – यूपी पुलिस

बास्केटबाल (महिला): रोज मैरी – केरल पुलिस

हैंडबाल (पुरुष): विजय – महाराष्ट्र पुलिस

हैंडबाल (महिला): पूजा कंवर – राजस्थान पुलिस

सम्मान और उत्सव का क्षण
कार्यक्रम में ADG PAC सुजीत पांडेय, IG PAC आशुतोष कुमार, IG PAC मध्यजोन प्रीतिंदर सिंह सहित कई उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, कोचों, खिलाड़ियों और अन्य सभी सहयोगियों को बधाई दी गई। अंत में विशेष निदेशक, आसूचना ब्यूरो आरए चंद्रशेखर ने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा का प्रतीक था, बल्कि पुलिस फोर्स के भीतर एक सशक्त, अनुशासित और समर्पित भाव को भी दर्शाता है।

(आर.एल.पाण्डेय)