लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी द्वारा बच्चों के निःशुल्क शिक्षा सामग्री बांटी 

अक्टूबर 7, 2024 - 16:26
 0  65
लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी द्वारा बच्चों के निःशुल्क शिक्षा सामग्री बांटी 
लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी द्वारा बच्चों के निःशुल्क शिक्षा सामग्री बांटी 

प्रयागराज: लायंस इंटरनेशनल का सेवा सप्ताह कार्यक्रम चल रहा है। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व घोषित योजना के अंतर्गत सोमवार को लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के अध्यक्ष एमजेएफ लायन अनूप सिंह के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर सर्वोदय नगर अल्लापुर में लगभग 300 बच्चों को उनके शिक्षा से संबंधित सामग्री प्रदान की गई इसमें सचिव एमजेएफ लायन अंचल अग्रवाल एवं क्लब कोषाध्यक्ष लायन राम जी केसरी जी ने अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम की व्यवस्था को भव्यता प्रदान करने के लिए उप मंडलाध्यक्ष प्रथम डॉ.अर्पण धर दुबे एवं उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय एमजेएफ लायन उदय चंदानी ने अपने हाथों से बच्चों को उपहार प्रदान किया।

वरिष्ठ लायन सदस्य अशोक मित्तल लायन राजेंद्र गुप्ता लायन सविता सिंह ,लायन सीमा केसरी  एवं ला. रामजी केशरी की बेटी पायल ने भी अपने हाथों से बच्चों को उपहार प्रदान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow