महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में दशहरा और दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में दशहरा और दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन
महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में दशहरा और दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज: महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में ७ अक्टूबर को दशहरा और दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें कक्षा एक के छात्र अधिराज ने पवित्र मंत्रों का उच्चारण किया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कक्षा पाँच के छात्र केसरी नंदन ने माँ दुर्गा के "कवच पाठ" की प्रस्तुति से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में कक्षा एक बी की छात्रा आरूषी ने "ढाक बाजा का शोर बाजा" गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा दो के छात्रों ने "दुर्गा ए लो" पर मनमोहक नृत्य किया। विद्यालय की शिक्षिका अंशुल मालवीय ने "देवी स्तुति" का सुमधुर गायन किया, जिससे पूरा सभागार भक्तिभाव से भर गया।

इस अवसर पर विद्यालय की सचिव डॉ. कृष्णा गुप्ता ने दशहरा के "असत्य पर सत्य की जीत" के इस पर्व पर छात्रों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में सत्य और सदाचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पोना डे ने भी शक्ति की उपासना के इस पर्व पर छात्रों को बधाई दी और भगवान श्रीराम के आदर्शों और मर्यादाओं का पालन करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की वरिष्ठ संयोजिका मृगनयनी आर्या ने छात्रों की हौसलाअफजाई की और कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी।