गुड फ्राइडे पर असेंबली विलीवर्ल्ड चर्च में प्रभु यीशु के बलिदान को समर्पित विशेष आराधना

असेंबली विलीवर्ल्ड चर्च में गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदान को याद कर भक्तों ने की प्रार्थना

गुड फ्राइडे पर असेंबली विलीवर्ल्ड चर्च में प्रभु यीशु के बलिदान को समर्पित विशेष आराधना
गुड फ्राइडे पर असेंबली विलीवर्ल्ड चर्च में प्रभु यीशु के बलिदान को समर्पित विशेष आराधना

(संजय शुक्ला)

कानपुर। गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर पनकी स्थित कल्याणपुर में मौजूद असेंबली विलीवर्ल्ड चर्च में विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया। प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु चर्च परिसर में भक्ति गीतों और प्रार्थनाओं से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

आराधना का आरंभ प्रभु के भक्तिपूर्ण गीतों के साथ हुआ, जहाँ उपस्थित श्रद्धालु दोनों हाथ उठाकर प्रभु के प्रेम में झूमते नजर आए। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे फादर ईजे सिंह ने बताया कि प्रभु यीशु ने मानवता के उद्धार के लिए जो शिक्षा और प्रेम का संदेश दिया, वह आज के युग में भी उतना ही प्रासंगिक है।

फादर ईजे सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “गुड फ्राइडे केवल बलिदान का दिन नहीं है, यह प्रेम, क्षमा और सच्चे मार्ग पर चलने का संदेश भी देता है। यीशु मसीह ने अपने अंतिम क्षण तक लोगों के लिए प्रार्थना की, हमें उनके वचनों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।”

सभा के दौरान उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रभु के वचनों पर चलने का संकल्प दिलाया। लोगों ने अपने-अपने गुनाहों से पश्चाताप करते हुए प्रार्थना की और प्रभु के मार्ग पर चलने का वचन लिया।

फादर ने यह भी कहा कि आज का दिन आत्मनिरीक्षण का है, जब हमें यह सोचने की आवश्यकता है कि क्या हम वाकई उस प्रेम और क्षमा को अपने जीवन में स्थान दे रहे हैं, जो यीशु मसीह ने सिखाया।

इस अवसर पर चर्च के अन्य प्रमुख सदस्य जैसे पादरी मधु राव, शैलेंद्र सिंह, शेक बहादुर, पादरी मोहित सिंह, लता सिंह, भाई विवेक कनौजिया, और अनिल सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने सभा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और श्रद्धालुओं को प्रभु के प्रति और भी अधिक समर्पित होने की प्रेरणा दी।

पूरे कार्यक्रम में शांति, समर्पण और प्रभु के प्रेम का भाव स्पष्ट रूप से अनुभव किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि यह आत्मिक उन्नति और सामाजिक समरसता का भी संदेश देता दिखाई दिया।