#बांग्लादेश मुद्दे पर सियासत हुई तेज : पोस्टर वॉर से इंडिया गठबंधन पर शुरू हुआ हमला

लखनऊ - #बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और गजवा ए हिंद की संभावनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इंडिया गठबंधन पर हमला तेज कर दिया है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच पोस्टर वॉर अब नए मुकाम पर पहुंच गया है।
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा ने इंडिया गठबंधन के खिलाफ होर्डिंग लगवाई है, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और गजवा ए हिंद में इंडिया गठबंधन की कथित भागीदारी का आरोप लगाया गया है। इस होर्डिंग के माध्यम से बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे घेरने की कोशिश की है।
बीजेपी का यह कदम तब आया है, जब विपक्ष ने अयोध्या मामले पर पोस्टर लगाकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी। विपक्ष ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों और रेप तथा पॉक्सो के मामलों में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया था।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा भी बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार को लेकर सड़क पर उतर चुकी है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा है कि अगर भारत सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर कार्रवाई नहीं करती है, तो हिंदू महासभा आने वाले समय में हज फ्लाइट्स को रोकने का कदम उठा सकती है।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष राम तिवारी ने भी सरकार की निंदा करते हुए इसे हिंदू समाज के खिलाफ एक साजिश करार दिया और बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता व्यक्त की।
सत्ता और विपक्ष के बीच यह पोस्टर वॉर आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है, जिससे राज्य की राजनीति में और भी हलचल देखने को मिल सकती है।