प्रथम बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का हुआ आयोजन

लखनऊ। आलमबाग कृष्ण पल्ली में हनुमान भक्तों ने ईको गार्डन के गेट के सामने पूड़ी सब्जी और बूंदी लड्डू का स्टाल लगाकर भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया।

प्रथम बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का हुआ आयोजन
प्रथम बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का हुआ आयोजन

 भण्डारे का प्रारंभ हनुमान जी का भोज लगाकर किया गया। भण्डारे के आयोजक प्रीति मिश्रा ने बताया कि हमारे पिता स्वर्गीय सारंगी वादक पंडित विनोद मिश्रा की इच्छा थी की बड़े मंगल पर भव्य भंडारे आयोजन किया जाए तो एक तरह से आज हमारे पिता जी की इच्छा पूरी हुई है। आयोजन सहयोगी एवं प्रसाद वितरण में महेंद्र मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, रिषभ मिश्रा, नेहा सचिंद्रा, प्रियंका, दीपिका व समस्त मिश्रा परिवार भक्तगण मौजूद रहे।