आस्था समिति की नाट्य प्रस्तुति "बड़े घर की बेटी"का सफल मंचन

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज।नगर की सांस्कृतिक संस्था "आस्था समिति" द्वारा प्रख्यात नाटककार मुंशी प्रेमचंद कृत नाटक "बड़े घर की बेटी" का मंचन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कला भवन में किया गया।
युवा रंगकर्मी अंजलि द्वारा निर्देशित नाटक " बड़े घर की बेटी" एक ऐसी महिला पर आधारित है जो एक संपन्न परिवार से ब्याह कर ससुराल आती है।पिता के घर अत्यधिक सुख सुविधा में पली बढ़ी जब वह ससुराल पहुंचती है तो तमाम प्रकार के दुर्व्यवहार और अत्याचार के बावजूद वह किसी का अपमान नही करती।वह सब कुछ सहन करती है और सभी से मधुर संबंध बनाए रखती है।नाटक के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि लड़की अगर चाहे तो विपरीत परिस्थितियों में भी परिवार को टूटने से बचा सकती है।कलाकारों के सशक्त अभिनय ने पूरे समय दर्शकों को नाटक से बांधे रखा।
आनंदी की भूमिका में श्रिया सिंह,श्रीकंठ की भूमिका में हरशालराज,लाल बिहारी की भूमिका में शरद कुशवाहा,ठाकुर साहब की भूमिका में मदन कुमार ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया। प्रकाश व्यवस्था अभिषेक गिरि,मंच व्यवस्था रमेश चंद,सेट निर्माण आरिश जमील,अंकित पांडे,रूप सज्जा हमीद अंसारी की थी।प्रस्तुति परिकल्पना यशराज अनुज मिश्रा,सह निर्देशक कौस्तुभ पांडे थे।संस्था के महासचिव मनोज गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि धन्यवाद ज्ञापित संस्था के अध्यक्ष बृजराज तिवारी ने किया।यह नाट्य प्रस्तुति संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से की गई।
What's Your Reaction?






