आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी दबिश, ग्रामीणों से की वार्ता

बीती 21 तारीख को थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुर गांव में एक युवक पर हमला हुआ था, जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी दबिश, ग्रामीणों से की वार्ता
आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी दबिश, ग्रामीणों से की वार्ता

23-02-2024. कानपुर नगर, बीती 21 तारीख को थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुर गांव में एक युवक पर हमला हुआ था, जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरूवार को पुलिस उपायुक्त तथा पुलिस फोर्स द्वारा आरोपी की तलाश में दबिश दी गयी तथा ग्रामीणों से वार्ता कर घटना के बारे में जानकारी ली गयी।

जानकारी के अनुसार थाना महाराजपुर क्षेत्र के प्रेमपुर गांव का रहने वाला 35 वर्षीय मनीष जो 21 तरीक्ष को अपनी हार्डवेयर की दुकान के पास बैठा था कि तभी शिवम कुश्वाहा नाम के एक व्यक्ति द्वारा उसपर लोहे ही रॉड से हमला कर दिया गया था, जिससे मनीश गंभीर रूप से घायल हो गया था। मनीष को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मामे के बार बल 22 फरवरी को पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए और इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी एसके सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी द्वारा गांव में मय पुलिसबल के साथ पहुंचकर आरापे के घर पर दबिश दी गयी साथ ही गांव वालों से भी बात-चीत कर घटना तथा आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। पीडित परिवार से मिलने पर परिवारजनों से मिलकर पुलिस ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी तथा कठोर कार्यवाई का आश्वासन दिया।