वकीलों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कानपुर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया।

अगस्त 21, 2024 - 11:24
 0  17
वकीलों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस
वकीलों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस

कानपुर। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर कानपुर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने सर्वप्रथम कानपुर कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता अवनीश शुक्ला, अफसर हुसैन, प्रमोद श्रीवास्तव, घनश्याम सोनकर, शैलेश त्रिवेदी, त्रिलोकी नाथ सोनकर का माल्यार्पण कर सम्मान किया।

सम्मान समारोह में बोलते हुए कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने कहा कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर हम अपने वरिष्ठों को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता हमारी पूंजी हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर हम वकालत के पेशे में उनके गुरु मंत्रों से ही नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं और एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता बनकर अपना नाम रोशन कर सकते हैं।

स्वागत के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अफसर हुसैन -

सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ताओं द्वारा किए गए सम्मान से हम अभिभूत हैं। युवा अधिवक्ता भारतीय संस्कृति को जीवित रखते हैं, जिसके लिए हम उनकी सराहना करते हैं। आज के युवा ही कल का भविष्य हैं। हम युवा अधिवक्ताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित रविन्द्र शर्मा, पूजा गुप्ता, आयुष शुक्ला, संजीव कपूर, आकाश तिवारी, कमलेश गौतम, ओ पी दुबे, अंकुर गोयल, के के यादव आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow