55 भवन स्वामियों ने जमा किया स्वकर रिर्टन , अब तक कुल 1556 लोगों ने अपने भवन का स्वकर रिर्टन दाखिल किया

prayagraj nagar nigam news

Sep 19, 2023 - 12:54
 0  19
55 भवन स्वामियों ने जमा किया स्वकर रिर्टन , अब तक कुल 1556 लोगों ने अपने भवन का स्वकर रिर्टन दाखिल किया
55 भवन स्वामियों ने जमा किया स्वकर रिर्टन , अब तक कुल 1556 लोगों ने अपने भवन का स्वकर रिर्टन दाखिल किया

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। नगर निगम द्वारा वृहद स्तर पर चलाये जा रहे स्वकर निर्धारण एवं गृहकर वसूली कार्यवायी में मंगलवार को लगाये गये कैम्पों में 55 भवन स्वामियों द्वारा स्वकर रिर्टन भर कर दाखिल किया गया जिसके संदर्भ में 77 भवन स्वामियों द्वारा रू0-4,11,471-00 गृहकर जमा किया गया। अबतक कुल 1556 लोगों द्वारा अपने भवन का स्वकर रिर्टन दाखिल किया गया है, जिसमें से 1380 लोगों द्वारा कुल रू0-58,82,016-00 गृृहकर जमा किया गया। 

नगर आयुक्त द्वारा सभी कर अधीक्षकों को निर्देशित किया कि गृहकर निस्तारण कैम्पों में स्वकर निर्धारण रिटर्न की संख्या प्रतिदिन बढती जा रही है जिसे अविलम्ब निस्तारण कराया जाये, किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए, वृहद प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करांए जिससे भवन स्वामियों को गृहकर के छूट का लाभ प्राप्त हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow