डीएम ने दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनीं
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान दूर-दूर से आई जनता की शिकायतों को गम्भीरता से सुनने के बाद सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें, ताकि शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े।
जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता श्रीपाल निवासी कसेरुआ ने शिकायत की कि प्रार्थी की भूमि गाटा संख्या 515 पर कब्जा है लेकिन मकान जर्जर होने के कारण गिर गया है, प्रार्थी अपना मकान बनाना चाहता है लेकिन प्रार्थी के पड़ोसी नान्हू वर्मा व मंगल वर्मा आदि प्रार्थी की पुरानी आबादी वाली भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं तथा प्रार्थी को उसकी भूमि पर निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं, इस मामले में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया कि पैमाइश कराकर आवश्यक कार्यवाही करें ताकि प्रार्थी की समस्या का समाधान हो सके।
इसी प्रकार जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने प्राप्त अन्य शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये।
What's Your Reaction?






