आजाद मेव गैंग का सदस्य मुठभेड के बाद गिरफ्तार
वृन्दावन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड़ के दौरान आजाद मेव गैंग के अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी व लूटपाट करने वाले सक्रिय शातिर अपराधी महादेव शर्मा उर्फ मनीष पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम पलसों थाना गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया

सुमित गोस्वामी
मथुरा। थाना वृन्दावन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड़ के दौरान आजाद मेव गैंग के अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी व लूटपाट करने वाले सक्रिय शातिर अपराधी महादेव शर्मा उर्फ मनीष पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम पलसों थाना गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया। मनीष के विरूद्ध करीब डेढ दर्जन आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से मनीष घायल हो गया। पुलिस ने इसके बाद मनीष को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके कब्जे से चोरी की स्कूटी, एक तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस के साथ आरोपित की मुठभेड़ रात्रि में देवरहा बाबा घाट के पास हुई। प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन विजय कुमार सिंह के मुताबिक चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
What's Your Reaction?






