नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं कंबल वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
पंडित खेड़ा समग्र विकास समिति गठन, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और कंबल वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

आर एल पाण्डेय
लखनऊ। कृष्णानगर क्षेत्र के पंडित खेड़ा स्थित सौभाग्य मैरिज लान में पंडित खेड़ा समग्र विकास समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 200 से अधिक लोगों ने शुगर एवं थायराइड की जांच कराई। प्रसिद्ध डॉक्टर सुरज प्रताप गिरी ने फिजियोथैरेपी सेवा प्रदान की, जिससे लगभग 150 लोग लाभान्वित हुए। इसके बाद, समिति के गठन के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।
समिति गठन के लिए प्रबंधक अरुण शुक्ला, अध्यक्ष विनीत मिश्रा, महासचिव विजेंद्र देव ओझा और मुख्य संरक्षक लवलेश भाटिया के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सिंह, प्रदीप राज्यपाल, सी एन शुक्ला, उपाध्यक्ष अनुज तिवारी, आशीष पाण्डेय, और अन्य पदाधिकारी 52 सदस्यीय कार्यकारिणी का हिस्सा बने। समिति का उद्देश्य पंडित खेड़ा क्षेत्र के समग्र विकास को गति देना है।
What's Your Reaction?






