जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

अंबेडकर नगर। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार ऑनलाइन, मुख्यमंत्री संदर्भ एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में कोई डिफाल्टर नहीं रहना चाहिए।
आईजीआरएस का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण हो तथा भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई डिफाल्टर संदर्भ न रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि रिपोर्ट अपलोड करने से पूर्व आप सभी उसे स्वयं देख लें तथा बिना देखे कोई भी रिपोर्ट अपलोड न की जाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी निस्तारण से पूर्व शिकायतकर्ता से बात करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आईजीआरएस को गम्भीरता से लेने तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डा. सदानन्द गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






