जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में सीएम डैशबोर्ड के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, परिवार नियोजन, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की समीक्षा की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अनुपम सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






