मतदाता दिवस की तैयारियों पर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

अंबेडकरनगर में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य रूप से मनाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए।

जनवरी 12, 2025 - 16:50
 0  14
मतदाता दिवस की तैयारियों पर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
मतदाता दिवस की तैयारियों पर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

अंबेडकरनगर। आगामी 25 जनवरी 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्य रूप से मनाने के लिए जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मतदाता दिवस की थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" (Nothing like voting, I vote for sure) पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभागों से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूरी करें और अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, ट्रांसजेंडर और अन्य वर्गों के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।

कॉलेजों और महाविद्यालयों में होंगे विविध आयोजन
जिलाधिकारी ने जिले के सभी कॉलेजों और महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन, गीत प्रतियोगिता और स्किट प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही, विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यक्रमों की तस्वीरें उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएं।

राजकीय हवाई पट्टी पर होगा जनपद स्तरीय कार्यक्रम
अंबेडकरनगर में मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, पहली बार मतदान करने वाले नए मतदाताओं को पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए सिविल सोसाइटीज, नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी और स्काउट गाइड के वालंटियर्स को भी शामिल किया जाए।

बूथ स्तर पर की जाएगी निगरानी
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता ने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथों पर समय से पहुंचकर फॉर्म 6, 7 और 8 भरवाना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद में कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और किसी बोगस नाम को सूची में न जोड़ा जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow