टी.आर.सी. लॉ कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन और समापन

टी.आर.सी. लॉ कॉलेज में 28 दिसम्बर 2024 को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में टीम ए ने टीम बी को हराकर विजेता बनी। इस प्रतियोगिता का समापन क्रीड़ा सप्ताह के अंतर्गत हुआ।

दिसंबर 28, 2024 - 21:05
 0  13
टी.आर.सी. लॉ कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन और समापन
टी.आर.सी. लॉ कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन और समापन

बाराबंकी:टी.आर.सी. लॉ कॉलेज में 18 से 24 दिसम्बर 2024 तक चलने वाले क्रीड़ा सप्ताह के तहत कई खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी भी शामिल थी। हालांकि, खराब मौसम के कारण 24 दिसम्बर को निर्धारित कबड्डी प्रतियोगिता को 28 दिसम्बर 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

28 दिसम्बर को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन टी.आर.सी. लॉ कॉलेज के प्रबंधक डॉ. सुजीत चतुर्वेदी और प्राचार्य अश्वनी कुमार गुप्ता ने किया। इस प्रतियोगिता में चार टीमों (टीम ए, टीम बी, टीम सी, और टीम डी) ने भाग लिया।

पहला चरण
प्रथम चरण में टीम ए और टीम सी के बीच मुकाबला हुआ। टीम ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 प्वाइंट हासिल किए, जबकि टीम सी केवल 17 प्वाइंट ही बना सकी। इस प्रकार, टीम ए ने इस दौर में जीत दर्ज की।

दूसरा चरण
द्वितीय चरण में टीम बी और टीम डी के बीच मुकाबला हुआ। टीम बी ने 11 प्वाइंट प्राप्त किए, जबकि टीम डी सिर्फ 8 प्वाइंट ही बना सकी। टीम बी इस चरण की विजेता रही।

अंतिम चरण
कबड्डी के अंतिम और निर्णायक मैच में टीम ए और टीम बी के बीच मुकाबला हुआ। टीम ए ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 24 प्वाइंट बनाए, जबकि टीम बी केवल 9 प्वाइंट ही प्राप्त कर सकी। इस प्रकार, टीम ए ने कबड्डी प्रतियोगिता का समापन विजेता के रूप में किया।

प्रतियोगिता में मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. नवीन कुमार सिंह, डॉ. बीर विक्रम सिंह, डॉ. मंजय यादव, डॉ. दीपमाला श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. मुइनुद्दीन और खेल प्रशिक्षक शिवम शर्मा शामिल थे।

टी.आर.सी. लॉ कॉलेज के क्रीड़ा सप्ताह के समापन पर कबड्डी प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों के खेल कौशल को प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow