जनपदीय table tannis एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

जनपदीय माध्यमिक विद्यालीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ गंगा देवी इ. का. हरदोई में समाजसेवी एवं प्रबंध समिति के सदस्य भजनलाल गुप्ता ने सरस्वती प्रतिमा का अनावरण एवं द्वीप प्रज्जविलत कर किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिराम सिंह दिवाकर मां शि संघ के मण्डल अध्यक्ष विधानचंद्र चन्द्र द्विवेदी जिला मंत्री आलोक सिंह एस डी कालेज प्रवक्ता राजबीर सिंह सत्यम दीक्षित

जनपदीय table tannis एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
जनपदीय table tannis एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
जनपदीय table tannis एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

आर एल पाण्डेय

हरदोई। जनपदीय माध्यमिक विद्यालीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ गंगा देवी इ. का. हरदोई में समाजसेवी एवं प्रबंध समिति के सदस्य भजनलाल गुप्ता ने सरस्वती प्रतिमा का अनावरण एवं द्वीप प्रज्जविलत कर किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिराम सिंह दिवाकर मां शि संघ के मण्डल अध्यक्ष विधानचंद्र चन्द्र द्विवेदी जिला मंत्री आलोक सिंह एस डी कालेज प्रवक्ता राजबीर सिंह सत्यम दीक्षित सर्वेश शुक्ल ओमप्रकाश प्रदीप पाण्डेय सुखदेव सिंह आदि उपस्थित रहे प्रतियोगिता बालक वर्ग सीनियर में सनातन धर्म इ का हरदोई ने गंगा देवी इ का को रोमांचक मैच में हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया तथा अन्य मैचों में बालक बालिका दोनों वर्गों में गंगादेवी विजेता रहा वेणीमाधव एसडी कालेज उपविजेता रहा दिव्यांशु प्रशान्त उत्कर्ष आदर्श राहुल कश्यप रिया कश्यप मान्या अंशिका सुगंध रूचि शुक्ल आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया निर्णायक अनुराग मिश्र रहे पुरस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई तथा जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश तिरपाठी ने किया जिला विद्यालय निरीक्षक न अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे आशा है कि जिले के छात्र छात्राएं मण्डल तथा प्रदेश तक नाम रोशन करेंगें सभी प्रतियोगिताएं विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी दीपक कुमार अखिलेश पांडेय हरीशंकर सुहेल आलम प्रियंका चौधरी अशोक कुमार सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई