प्रादेशिक हॉकी लीग में श्रीश चंद्र अग्रवाल हॉकी अकादमी टीम ने 3-1 के अंतर से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा
(आर एल पाण्डेय) हरदोई। जिले में हो रही प्रादेशिक हॉकी लीग हरदोई में फाइनल बाबू श्रीश चंद्र हॉकी अकादमी हरदोई व गाजीपुर के मध्य खेला गया।

फाइनल मैच में श्रीश चंद्र अग्रवाल हॉकी अकादमी टीम ने गाजीपुर को 3-1 के अंतर से पराजित किया। हरदोई की तरफ से आमीन, बाला व निखिल ने एक-एक गोल, वहीं गाजीपुर की तरफ से सलीम ने एक गोल किया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सी.पी. कटियार व आर.आर. इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के. पी. सिंह द्वारा किया गया। मैच के दौरान योगेंद्र दत्त मिश्रा, गोविंद नानवानी, श्याम नारायण द्विवेदी, शैलेश सिंह, प्रदीश सिंह, अब्दुल गफ्फार, प्रशांत मिश्रा, संदेश श्रीवास्तव, सुनील पाल, सुनील सिंह, रवि श्रीवास्तव, शाहनवाज, मुन्ना जैदी, कासिम जैदी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। यह जानकारी श्रीश चंद्र अग्रवाल हॉकी अकादमी के मैनेजर अजय प्रताप सिंह तेगू ने दी।
What's Your Reaction?






