वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल में ‘स्पेक्ट्रम 2025’ का रंगारंग आयोजन, छात्रों ने दी बेहतरीन प्रस्तुतियां

वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल, कानपुर में 'स्पेक्ट्रम 2025' का भव्य आयोजन, बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने अतिथियों व अभिभावकों का मन मोहा।

वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल में ‘स्पेक्ट्रम 2025’ का रंगारंग आयोजन, छात्रों ने दी बेहतरीन प्रस्तुतियां

संजय शुक्ला

कानपुर: कानपुर के वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल, कल्याणपुर में ‘स्पेक्ट्रम 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस वार्षिक समारोह में शहर के प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या सुमिता मुखर्जी द्वारा मुख्य अतिथि, कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करने से हुई। इस अवसर पर आईआईटी के प्रोफेसर जावेद मलिक, विधायक नीलिमा कटियार, सीसामऊ के विधायक नसीम सोलंकी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

इस भव्य आयोजन में स्कूल के प्लेग्रुप से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक व शारीरिक कौशल से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह की शुरुआत वेलकम स्पीच से हुई, इसके बाद जूनियर विंग के छात्रों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। राष्ट्रगीत व विद्यालय गान के साथ कार्यक्रम को एक नई ऊर्जा मिली।

कक्षा 9 व 11 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। प्लेग्रुप, नर्सरी व प्रेप के छोटे बच्चों ने स्वागत नृत्य कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 1 से 3 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत योगा ने दर्शकों को प्रभावित किया। रावतपुर शाखा के छात्रों ने ‘स्पार्कल स्क्वॉयड’ नामक नृत्य से समा बांध दिया। इसके अलावा, कक्षा 4 से 8 के छात्रों ने जिमनास्टिक व विभिन्न योगासन प्रदर्शित किए।

सीनियर विंग के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का शानदार मंचन किया, जबकि कक्षा 4 से 8 के बच्चों ने कुंभ थीम पर ‘चलो कुंभ चलें’ संवाद प्रस्तुति दी। कराटे की प्रदर्शन स्पर्धा में कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों ने भाग लिया और अपनी दक्षता दिखाई। इसके अलावा, सीनियर छात्रों ने ‘सागर मंथन’ नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर पौराणिक कथाओं को जीवंत कर दिया।

खेल गतिविधियों में प्लेग्रुप, नर्सरी और प्रेप के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न रोचक दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ‘सफारी स्प्लैश’, ‘बनाना डर्बी’, ‘बॉल बैलेंस ब्लिट्ज़’, ‘जेली फिश जंबोरी’, ‘फनी बनी रेस’, ‘नोबिता निंजा स्प्रिंट’, ‘मिक्की मिनी रेस’ जैसी प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहीं। रावतपुर शाखा के छात्रों ने ‘द मैजिक रेस’, ‘लेट्स गो फिशिंग’ और ‘पुल द वैगन’ जैसी अनूठी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सुमिता मुखर्जी ने सभी अतिथियों, छात्रों व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की सराहना की। ‘स्पेक्ट्रम 2025’ का यह आयोजन छात्रों की रचनात्मकता और कौशल को निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।