महाकुंभ में कानपुर के महंत अरुण पुरी महाराज ने निकाली भव्य मंगल यात्रा

महाकुंभ में कानपुर के सिद्धनाथ धाम के महंत अरुण पुरी महाराज ने मंगल यात्रा निकाली, सैकड़ों भक्तों संग अमृत स्नान किया।

फ़रवरी 3, 2025 - 22:17
 0  12
महाकुंभ में कानपुर के महंत अरुण पुरी महाराज ने निकाली भव्य मंगल यात्रा
महाकुंभ में कानपुर के महंत अरुण पुरी महाराज ने निकाली भव्य मंगल यात्रा

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर कानपुर के सिद्धनाथ धाम के महंत अरुण पुरी महाराज ने भव्य मंगल यात्रा का नेतृत्व किया। इस पवित्र यात्रा में सैकड़ों सनातन प्रेमियों ने भाग लिया और धर्म की पताका फहराई।

मंगल यात्रा के दौरान सिद्धनाथ धाम, जाजमऊ कानपुर का ध्वज महाकुंभ में लहराया गया, जिससे धाम की लोकप्रियता पूरे आयोजन में देखने को मिली। महंत अरुण पुरी महाराज जी की अगुवाई में भक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारों के बीच त्रिवेणी संगम में जूना, आव्हान और अग्नि अखाड़ा के संन्यासियों के साथ अमृत स्नान किया।

महंत अरुण पुरी महाराज ने बताया कि महाकुंभ सनातन संस्कृति की आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है, और इसमें शामिल होना एक दिव्य अनुभव है। उन्होंने भक्तों के साथ लोक कल्याण और विश्व शांति की प्रार्थना की और कहा कि भोलेनाथ की कृपा से मंगल यात्रा संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म की महिमा को स्थापित करेगी।

अब सिद्धनाथ धाम, कानपुर की पहचान महाकुंभ में भी देखी जा रही है। भक्तों की श्रद्धा और भक्ति के साथ, धाम की आध्यात्मिक चेतना पूरे महाकुंभ क्षेत्र में गूंज रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow