चकबंदी को लेकर अभिलेखों का अवलोकन
(जैनुल आब्दीन) प्रयागराज। फूलपुर विकास खंड के कोड़ापुर और अगरापट्टी गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया के अंतिम दौर चकपरिवर्तन की प्रक्रिया का जिले के चकबंदी अधिकारी एसोसी आलोक कुमार श्रीवास्तव और सीओ मनीष कुमार ने औचक निरीक्षण कर चकपरिवर्तान प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अभिलेखों का अवलोकन किया।

इस दौरान अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के बारे में भी जानकारियां लेते हुए गांव में चकमर्ग और जलनिकासी के लिए नालियों के बारे में भी जानकारियां लिया कुछ किसानों ने चक कम मिलने की शिकायत किया तो अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए संबंधित चकबंदी लेखपाल राजस्व निरीक्षकों से कहा की किसानों के साथ बैठक करके किसानों की समस्या का हल निकालिये। जिससे किसान संतुष्ट रहे अधिकारियों ने कहा की जल्द से जल्द चकपरिवर्तन कब्जा का काम पूरा करने के साथ ही सरकारी जमीनों चकमर्गो को चिन्हित करके अलग कर दिया जाय जिससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सके चकबंदी धिकारियो ने कहा की चकपरिवर्तन की प्रक्रिया एक माह से चल रही है
अभी तक कितने प्रतिशत कार्य हो चुका है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया की दोनो गांवो में दो दो टीमें लगाई गई है कोड़ापुर गांव में 70 प्रतिशत और अगरापट्टी गांव में 60 प्रतिशत काश्तकारों की भूमि का चक परिवर्तन का काम पूरा हो चुका है। एक पखवाड़े के अंदर दोनो गांवो का चपरिवर्तन की प्रक्रिया को पूरा करने का अधिकारियों ने अपने मातहतों को निर्देश दिया। इस मौके पर चकबंदी राजस्व निरीक्षक धर्मराज चकबंदी राजस्व निरीक्षक कल्पनाथ राय,लेखपाल राय साहब,रवि पाल,प्रताप बहादुर आदि रहे।