वीकेंड पर फिर बढ़ने लगी वृंदावन में भीड, -शनिवार को दिन भर लगता रहा जाम

सुमित गोस्वामी
मथुरा। धर्म नगरी वृंदावन में वीकेंड के आते ही जाम और श्रद्धालुओं की भीड़ का एक विकराल रूप देखने को मिलता है। प्रशासन के द्वारा समय-समय पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की जाती है, वीकेंड के समय शासन प्रशासन की सारी तैयारियां ठप हो जाती हैं। जिसके चलते धर्म नगरी वृंदावन जाम के झाम में फंसी हुई नजर आती। है वृंदावन के विद्यापीठ चौराहा, सौ सैया चौराहा, अटला चुंगी, गौतम पाड़ा तिराहा, चुंगी चौराहा, अंबेडकर पार्क चौराहा आदि जगहों पर काफी लंबा जाम देखने को मिला। जहां पर दूर दराज से आए श्रद्धालु काफी देर तक जाम में फंसे हुए नजर आए। वहीं जब इस संबंध में व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनेंद्र अग्रवाल बॉबी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि व्यापारी वर्ग कई बार शासन प्रशासन से जाम की समस्याओं को लेकर मुलाकात कर चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी शासन प्रशासन की ओर से जाम की समस्या को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किया जाता है। जिसके चलते आए दिनों धर्म नगरी में जाम देखने को मिलता है।
What's Your Reaction?






