स्वच्छ जल स्वच्छ मन की संकल्पना से चला सफाई अभियान

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। आज फूलपुर स्थित सन्त निरंकारी मंडल शाखा फूलपुर के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।ज्ञात हो कि निरंकारी मिशन के द्वारा अनेक सामाजिक कार्य किए जाते हैं बाबा हरदेव सिंह महराज से प्रभावित हो कर पूरे भारत वर्ष में आज के दिन सफाई अभियान चलाया गया। ब्रांच फूलपुर निरंकारी अनुयाइयों ने स्वच्छ जल स्वच्छ मन का संदेश लेकर नगर पंचायत फूलपुर के मोहल्ला शेषपुर पश्चिमी ब्लाक मुख्यालय के मुख्य मार्ग एवं आज सफाई अभियान चलाया।
सफाई अभियान में मुख्य अतिथि नगर पंचायत फूलपुर अध्यक्ष अमर नाथ यादव ने शुभारम्भ किया।मुखी भोला नाथ के अनुसार निरंकारी मिशन हमेशा से फरवरी माह सफाई अभियान चला कर समाज में स्वच्छ एवं सुंदर बनाने संदेश देने का काम किया।अपने सम्बोधन में आपने कहा कि बाबा हरदेव जी महराज उपदेशों में फरमाया कि प्रदूषण अन्दर हो बाहर दोनो हानिकारक हैं।समाज को बेहतर बनाने के लिए एक दूसरे को पहल करना चाहिए।इस मौके पर मनोज कुमार संचालक राजधारी एवं सैकड़ों सेवादारों ने सफाई अभियान में भाग लिया ।
What's Your Reaction?






