चार मार्च से जम्मू-कश्मीर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

चार मार्च से जम्मू-कश्मीर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
jammu kashmir new train

हरिओम
कानपुर नगर - सूबेदारगंज से फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल तथा इटावा होकर जम्मू कश्मीर के लए विशेष ट्रेन का संचालन चार मार्च से किया जायेगा। बताया जाता है कि यह ट्रेन 4 मार्च से 1 अप्रैल तक पांच फेरे लगाएगी।

आगामी 4 मार्च से सूबेदारगंज से फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल और इटावा होकर जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जायेगी। ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन तक जायेगी। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 04141/04142 सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन सुपरफास्ट विशेष गाडी सप्ताह में एक दिन चलेगी। सुबेदारगंज से 04141 हर सोमवार को चार मार्च से एक अप्रैल तक पांच फेले लगायेगी। शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से 04042, प्रत्येक मंगलवार को पांच मार्च से दो अप्रैल तक चलाई जाएगी।