जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए शिकायतकर्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि शिकायतकर्ता को परेशानी न हो। राजबली गौड़ और नीरज कुमार मिश्रा जैसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करे। साथ ही, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहे।