प्रधानमंत्री मोदी ने किया कुम्भ कलश का कुम्भाभिषेक, भेजा जाएगा पीएम के पास

जैनुल आब्दीन कुम्भनगर। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ नगर पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी पूजन के बाद कुम्भ कलश का कुम्भाभिषेक किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया कुम्भ कलश का कुम्भाभिषेक, भेजा जाएगा पीएम के पास
प्रधानमंत्री मोदी ने किया कुम्भ कलश का कुम्भाभिषेक

इस विशेष कलश की पूजा प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ की। यह कुम्भ कलश रत्न जड़ित है, और इसे अष्ठधातु से तैयार किया गया है, जो विशेष रूप से महाकुंभ के पवित्र महत्व को दर्शाता है।

तीर्थ पुरोहित दीपू तिवारी के अनुसार, इस कुम्भ कलश में अमृत रूपी तत्वों का समावेश किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा इस कलश को सजाने में मोतियों और अष्ठधातु का प्रयोग किया गया है, साथ ही इसमें आम का पत्ता, नारियल, गऊशाला की मिट्टी, गंगाजल, पंचरत्न, दुर्बा, सुपारी और हल्दी भी रखी गई है। यह कलश महाकुंभ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और बढ़ाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कुम्भ कलश की पूजा के बाद इसकी विशेष श्रद्धा से पूजा की और इसे उनके पास भेजने का आदेश दिया गया है। इस कुम्भ कलश का प्रतीकात्मक महत्व अत्यधिक है और यह महाकुंभ के अद्भुत धार्मिक महत्व को दर्शाता है।