लायन क्लब सिटी ने मनाया नव वर्ष 2025, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल हुआ खुशनुमा
लायन क्लब इलाहाबाद सिटी ने नव वर्ष 2025 का स्वागत धूमधाम से किया। सांस्कृतिक संध्या और संगीत कार्यक्रमों के साथ क्लब सदस्यों ने हर्षोल्लास के बीच नए वर्ष का जश्न मनाया।

प्रयागराज। लायन क्लब इलाहाबाद सिटी ने नव वर्ष 2025 का शानदार स्वागत किया। क्लब के अध्यक्ष एमजेएफ लायन अनूप सिंह की अगुवाई में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जो क्लब के वरिष्ठ सदस्य इंदर मंध्यान के निवास पर संपन्न हुआ।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी क्लब ने नव वर्ष को अनोखे अंदाज़ में मनाया। संगीतमय संध्या में युसूफ अजीज आर्केस्ट्रा ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तोल मोल के बोल कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण गतिविधि ‘तोल मोल के बोल’ रही, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को क्लब की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।
क्लब के सदस्य एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नाचते-गाते जश्न में शामिल हुए।
वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति
इस आयोजन में क्लब के सचिव अचल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामजी केसरी, संरक्षक पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक पीएमजेएफ लायन जगदीश गुलाटी, अनीता अग्रवाल, रीता वीर, मीना मंध्यान, सविता सिंह, सुमन अग्रवाल, सीमा केसरी, डॉ. अर्पण धर दुबे, उदय चंदानी, अशोक मित्तल, अजय अवस्थी, राजेंद्र गुप्ता, डीके केसरवानी, राजेश सिंह, कमलेश यादव, पीयूष रंजन अग्रवाल, प्रदीप वीर, मुकेश अग्रवाल, श्वेता मित्तल और अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों के साथ मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं और नृत्य-संगीत के साथ हुआ।