फूलचंद्र पटेल बने विधायक प्रतिनिधि, नीरज केसरवानी को मिला मीडिया प्रभारी का दायित्व

विधायक वाचस्पति ने फूलचंद्र पटेल को प्रतिनिधि और नीरज केसरवानी को मीडिया प्रभारी नियुक्त कर कार्यक्रम में सम्मानित किया।

जनवरी 9, 2025 - 21:10
 0  8
फूलचंद्र पटेल बने विधायक प्रतिनिधि, नीरज केसरवानी को मिला मीडिया प्रभारी का दायित्व
फूलचंद्र पटेल बने विधायक प्रतिनिधि, नीरज केसरवानी को मिला मीडिया प्रभारी का दायित्व

प्रयागराज: प्रयागराज के बारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. वाचस्पति ने अपनी नई टीम की घोषणा की। उन्होंने अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फूलचंद्र पटेल को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया, वहीं नीरज केसरवानी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में विधायक ने दोनों को सम्मानित भी किया।

गौरतलब है कि विधायक वाचस्पति ने पिछले महीने अपनी पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। इसके बाद उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए नई नियुक्तियां की हैं। साथ ही, विधायक ने निषाद पार्टी के श्यामू निषाद को बिजली विभाग का कार्यभार सौंपा।

कार्यक्रम के दौरान बारा विधायक ने भाजपा के नव निर्वाचित पांचों मंडल अध्यक्षों को भी सम्मानित किया। इनमें शंकरगढ़ से अखिलेश पटेल, नारीबारी से आशीष पाल, लालापुर से वंदना सिंह, कौंधियारा से दिनेश प्रजापति और जसरा से जगत नारायण शुक्ला शामिल हैं। सभी मंडल अध्यक्षों को डायरी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शिवप्रसाद केसरवानी, शंकर लाल पांडेय, राजकुमार पटेल, संदीप सिंह, इंद्रजीत पटेल, चंचल द्विवेदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक वाचस्पति ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए यह नई कार्यकारिणी बनाई गई है और आगे भी जनहित के मुद्दों पर सक्रियता से काम किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow