घरौंदा और मिट्टी के वर्तन वितरण के साथ आओ गौरैया बचाएं अभियान का समापन
लखनऊ।गौरैया संरक्षण और भीषण गर्मी में बेजुबान परिंदों को दाना पानी देने के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था सुरभि कल्चरल ग्रुप की ओर से रविवार को समर बिहार सेंट्रल पार्क,समर बिहार में आओ गौरैया बचाएं

कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।बच्चों ने कबाड़ के बेकार पड़ी चीजों दफ्ती , कोल्ड्रिंक बोलत , शादी कार्ड , अखबार , सुतली,थर्माकोल से बनाएं घरौंदे और मिट्टी के बर्तन का वितरण किया गया।19 मई से 8 जून 21 दिवसीय आओ गौरैया बचाएं अभियान में 100 से अधिक बच्चों ने पौधा लगाकर , काव्यपाठ और पेंटिग और घरौंदा बनाकर इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाl मैत्री शुक्ला , गनीव सलूजा, आन्या चौरसिया,गुनगुन कौर , ऐशनी श्रीवास्तव , नित्या गुप्ता,एवलिन कौर, ईरा शर्मा ने अपनी कविताओं के माध्यम से घर की छत पर दाना पानी रखने ,घर के आस पास पेड़ पौधे लगाने प्रकृति पशु पक्षियों के प्रति लगाओ का संदेश दिया । बेजुबान परिंदों को सुंदर और सुरक्षित आशियाना देने के इस अभियान मे मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा अधिकारी और उपाध्यक्ष केंट मंडल, भा ज पा डॉ पुष्पा श्रीवास्तव ,टीचर इंचार्ज कामनेषु कुमार, सीमा सक्सेना,ऋचा मक्कर ,तजिंदर कौर ,रविंदर कौर , पल्लवी कौशल उपस्थित रहें ।